कृषि मंत्री नरेन्द्र तोमर ने किसानों का भ्रम दूर करने के लिए लिखी चिठ्ठी

कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले 22 दिनों से राजधानी में किसान आंदोलन पर केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने किसानों को समझाने के लिए उनके लिए एक चिठ्ठी लिखी है। इस चिठ्ठी में उन्होंने किसानों को समझाने की कोशिश की है। उन्होंने बताया है कि नए कृषि कानूनों से कैसे और किस तरह उन्हें फायदा होगा। तोमर ने 8 पन्नों की लिखी चिठ्ठी किसानों का भ्रम दूर करने के लिए लिखी है। चिठ्ठी में तोमर ने किसानों को विश्वास दिलाने की कोशिश की है कि नए कृषि सुधारों से उनका ही फायदा होने वाला है। उन्होंने लिखा है कि सभी किसान भाइयों और बहनों से मेरा आग्रह! सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के मंत्र पर चलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने बिना भेदभाव सभी का हित करने का प्रयास किया है। विगत 6 वर्षों का इतिहास इसका साक्षी है।